मंगलेश्वरी मठ के महंत व आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजितानंद सरस्वती महाराज 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे
संजय कुमार
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होने पर मंगलेश्वरी मठ के महंत अयोध्या रवाना
कोटा। रंगबाड़ी रोड स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ मंगलेश्वरी मठ के महंत व आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजितानंद सरस्वती महाराज ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रस्थान किया।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने बताया कि अयोध्या धाम से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होने पर स्वामी रंजितानंद सरस्वती महाराज आज अयोध्या धाम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर मठ परिवार व विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने महाराज श्री को पुष्पहार पहना, शाल ओढ़े भव्य आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों से विदाई किया गया।
इस अवसर पर महंत रंजितानंद ने कहा कि अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम से देश की एकता व अखंडता एवं देश को हिंदुराष्ट्र बनाने की कामना करेगे।
इस दौरान कार्यक्रम मेंविप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया), शशि शर्मा, अनीता शर्मा, निर्मला गौतम , रवी शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, शिवशंकर शर्मा, महेंद्र दुबे, अलोक शर्मा, निखिल विजय, ऋषभ दुबे, सत्यप्रकाश भारद्वाज, आशीष गोयल, गिरिराज गौतम, नरोत्तम गौतम, विकास शर्मा, महेंद्र पंचोली, पी पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।