गुंजल के नेतृत्व में नगरीय विकास मंत्री का जोरदार स्वागत, भ्रष्टाचार को लेकर दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही – झाबर सिंह खर्रा
संजय कुमार
कोटा, 17 जनवरी। राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा पहुँचे झाबर सिंह खर्रा का कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में कोटा उत्तर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नयापुरा प्रहलाद गुंजल के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नयापुरा कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय के मुख्य द्वार पर गुंजल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही संबोधन से पूर्व कार्यकर्ताओ ने 21किलो की माला व साफा पहनाकर मंत्री का स्वागत किया।
यूडीएच मंत्री ने कोटा उत्तर कार्यालय पर प्रेस वार्ता व कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए दोनो जगह स्पष्ट कहा कि पिछली सरकार में जो गड़बड़ीया व भ्रष्टाचार हुए हैं उनकी तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवा रहे हैं उसका अध्ययन करके जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
मंत्री ने कहा कि कोटा से बहुत शिकायतें मिल रही हैं जिस विषय में शिकायत मिलती है में उसकी पूरी जांच करके ही कार्रवाई करता हूं। उन्होंने कहा कि कोटा पूर्व मंत्री का शहर रहा है उन्होंने राजस्थान के बाकी निकायों का हक मार कर पैसा कोटा में लगाया है उसका कितना दुरूपयोग हुआ है इसकी जानकारी ले रहे हैं उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
यूडीएच मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ से जानकारियां ले रहा हूं, आपके पास भी जिस भी गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की जानकारी हो मुझे तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध करवाए उस पर कार्यवाही जरूर होगी । उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों की एक बड़ी बैठक लेकर उनसे शिकायतो की जानकारी लेगे उसकी जांच कराएंगे व कार्रवाई करेंगे।
प्रहलाद गुंजल
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट के सारे भ्रष्टाचार की जांच होगी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी व मंत्री जी को लिखित में दे चुका हूं। इतना बड़ा 1442 करोड़ का प्रोजेक्ट और इसकी डीपीआर भी नहीं है उन्होंने कहा एक प्रोजेक्ट और 165 ठेके जो मनमर्जी से करवाए गए ।तत्कालीन मंत्री ने खुद के पुतले बनवाए जाने पर गुंजल ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा देखिए विकास पुरुष के अलावा वह इतिहास पुरुष भी बनना चाह रहे थे। अजर अमर होना चाह रहे थे मैं समझता हूं इतनी बड़ी महत्वाकांक्षा राजनीति में ठीक नहीं होती है इन सब की जांच करवा कर सरकार से कार्यवाही करवाएंगे।