अतिक्रमण दस्ते के विरोध में बस्ती के लोगों ने अनंतपुरा झालावाड़ रोड पर जाम लगाया?
संजय कुमार
कोटा, 17 जनवरी। कोटा के अनंतपुरा चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह अतिक्रमण दस्ते के विरोध में बस्ती के लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की स्थिति यह रही कि पुरुषों के साथ महिलाएं भी रोड पर उतर गई। जाम लगने से रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जाम हटाने के लिए काफी समझाइश करी लेकिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। मजबूरन पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा इसके बाद रोड पर आवागमन शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए क्रेशर बस्ती के मकानों को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर तोड़ा गया था। बस्ती के लोग इसी का विरोध करते हुए रैली के रूप में झालावाड़ रोड पर अनन्तपुरा के आगे जाम लगा दिया। लोगों का कहना था की हमने यह जगह पूर्व भाजपा नेता से ही दो से ढाई लाख रुपए में खरीदी थी। जब नेता कॉलोनियों के नाम पर जमीन गरीब लोगों को बेच रहे थे तब प्रशासन को अतिक्रमण दिखाई नहीं दिया। नेताओं की जेब भरने के बाद अब गरीबों घरों को तोड़ा जा रहा है। मौके पर लोगों ने कहा कि उन नेताओं को भी गिरफ्तार करों, जिन्होंने भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाकर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में रख लिए। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने को लेकर केवल राजनीति कर रहा है।