वन विभाग की जमीन पर अवैध बनी क्रेशर बस्ती में नगर विकास न्यास की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
संजय कुमार
कोटा, 16 जनवरी। कोटा यूआईटी ने मंगलवार को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर बस्ती में वन भूमि पर अवैध अतिक्रण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग, कोटा पुलिस, नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन को लगातार आ रही शिकायत और मौके का सर्वे करवाने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अनन्तपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करी गई। कार्रवाई के लिए सुबह 10 बजे विभिन्न विभाग के कर्मचारी मय पुलिस दल जाप्ते के अनन्तपुरा स्थित बरड़ा बस्ती में पहुंचे। अतिक्रमण दस्ते और जेसीबी मशीनों को देखकर बस्ती के क्षेत्र में लोगों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मकानों से अपना सामान बाहर निकालने की मुनादी के बाद अवैध मकानों को तोडऩा शुरू किया। भारी पुलिस जाप्ते के चलते अतिक्रमी विरोध भी नहीं कर पाए। पुलिस ने मौके पर लोगों को एकत्र नहीं होने दिया। बुलडोजर की सहायता से दर्जनों कच्चे व पक्के मकान ध्वस्त कर दिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दिन भर चलने का अनुमान लगाया जा रहा है