लोकल न्यूज़
गीत संगीत की मधुर स्वर लहरियां गूंजी, पतंगबाजी प्रतियोगिता हुई
संजय कुमार
कोटा, 15 जनवरी। मकर संक्रान्ति पर ‘उमंग’ एक छोटी सी आशा संस्था तथा एसएस प्रीकास्ट के संयुक्त तत्वावधान में संगीत अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान
गीत संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर विविध कार्यक्रम किए गए। वहीं पतंगबाजी का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में भाजपा शहर कोटा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश जैन, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, निगम नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, केशवरायपाटन सीआई देवेश भारद्वाज अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
गीत संगीत में गायक गायिका के रूप में सुनील जैन, डॉ. जितेन्द्र कटियाल, मौसमी अधिकारी, कृष्णा विजयवर्गीय, नीतू जैन, हर्षित जैन, सारिका जैन व अविका सक्सेना ने अपनी प्रस्तुतियां देकर समा बाँध दिया।