सड़क पर पैदल सवारो को क्रेन ने कुचला, हुई एक की मौत, एक गंभीर घायल
संजय कुमार
कोटा, 14 जनवरी। भीमगंज मंडी थाना स्थित रंगपुर रोड ओवर ब्रिज के पास शुक्ला मैरिज हॉल के सामने आज सांय 7 बजे एक बेकाबू क्रेन ने दो पैदल सवार युवकों को कुचल दिया। जिसमें से एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसका शरीर चिथड़ों में बदल गया। जबकि दूसरे युवक को घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई और रंगपुर रोड लगभग एक घंटा पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना मिलते ही भीमगंज मंडी पुलिस सक्रिय हुई और एंबुलेंस के जरिए लगभग आधा घंटे सड़क पर पड़े रहने के बाद मृत युवक के शव को मोर्चरी ले जाया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद क्रेन चालक घटनास्थल से भाग गया क्रेन पर इरफान क्रेन सर्विस और मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं। पुलिस ने इस वाहन को जप्त कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है।