बृजेश यादव
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समरानियां पंचायत समिति शाहबाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी कल्याण की दशा में एक दूरदर्शी पहल करते हुए वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। राजस्थान मे सबसे अधिक बारां जिले में आदिवासी सहरिया जाति, समुदाय के लोग निवास करते हैं। अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के दृष्टिकोण की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप, 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों पीवीटीजीएस के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गई थी। पीवीटीजी परिवार को कवर करना सुनिश्चित करेगी जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाएं प्रदान करेगा. इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हाट बाजार, सीएससी, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, बहुउद्देशीय केंद्र, वन विकास केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र जैसे स्थानों का उपयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समरानियां पंचायत समिति शाहबाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा का स्वागत भाषण होगा। 12ः05 पर पीएम जनमन पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। 12ः08 पीएम पीएमएवाई ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को पहली किश्त जारी की जाएगी। 12ः10 प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के अवसर पर पीएम जनमन के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे तथा 12ः35 ये पीएम का संबोधन शुरू किया जाएगा। आयुक्त जनजाति क्षत्रिय विकास विभाग सुश्री प्रज्ञा केवल रमाणी ने होने वाले जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान शिविर में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने वाहन पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला, एसडीएम अरूण कुमार जैन, एसडीएम पूजा मीणा, एसडीएम दीपक महावर, एसडीएम ओमथानवी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे