सेहत का संदेश देने दौड़े शहर वासी, पैदल दौड़ व साइकिल रन से 450 शहर वासियों ने दिया फिटनेस मंत्र
संजय कुमार चोबीसा
कोटा, 14 जनवरी । भोर की पहली किरण के साथ ही रविवार को सुबह 6:30 बजे सेहत का संदेश देते हुए पैदल व साइकिल से दौड़ महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा से प्रारंभ की।
दौड़ के लिए 450 धावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इवेंट कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा ने बताया कि डिकेथलॉन द्वारा आयोजित दौड़ को डीवाई एसपी राजेश डागा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। दौड़ में 14 साल के युवक से 72 साल के बुजुर्ग ने भी हिस्सा लिया।
रेस कोऑर्डिनेटर अभिषेक सोलंकी ने बताया कि कोटा शहर में सेहत को बढावा देने के इस दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ 05 किमी व 10 किमी की दो श्रेणियों में आयोजित की गई। पैदल 05 किलोमीटर के प्रतिभागी उम्मेद सिंह स्टेडियम से शारबाग,जयपुर गोल्डन,सरोवर टॉकीज,सेवन वंडर,किशोर सागर की पाल से जेडीबी होते हुए उम्मेद सिंह स्टेडियम तक दौड़ लगाई। वहीं 10 किलोमीटर के साइकिल प्रतिभागी इस मार्ग के दो राउंड लगायेंगे। हर प्रतिभागी को टी—शर्ट व मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया ।