अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, कलक्टर ने ली एसआईटी की बैठक
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 13 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में अवैध खनन पर रोकथाम के लिए शनिवार को कलक्टर के कक्ष में खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग की गठित एसआईटी की बैठक ली गई। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की अवैध खनन के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगी एवं समस्त वैधानिक तरीकों से 24 घंटे प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र को अवैध खनन की रोकथाम के लिए चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई से ही अवैध खनन पर लगाम लगेगी। उन्होने पुलिस, प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का संचालन खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से संचालित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों को समूल रोक लगाई जानी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परस्पर समन्वय सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाना है। उन्होंने कहा पांचों विभाग संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चत करें और अवैध खनन तक ही सीमित ना रह कर अवैध गतिविधि के स्रोत व स्थान को चिन्हित कर कार्यवाही करें ताकि समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने अवैध खनन गतिविधि प्रभावित के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए ताकि ऐसे इलाकों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अभियान के दौरान नाम मात्र की औपचारिक कार्यवाही सहन नहीं की जाएगी अपितु नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी ताकि खनन माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके। अभियान की नियमित मोनेटरिंग की जायेगी। उन्होंने कहा अधिकारियों की जबावदेही तय करने के साथ ही किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने समस्त संबंधित विभाग को अवैध खनन के बारे में दैनिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा सख्ती से कानून की पालना सुनिश्चित होने पर अवैध खनन करने वालों में भय पैदा होगा। उन्होंने बताया
अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन तथा अन्य आधुनिक तकनीक की मदद ली जायेगी।
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने कोटा जिले में अवैध बजरी परिवहन एवं पारगमन की जानकारी दी, साथ ही अधिकांश वाहनों और ऑवरलोडिग होने की स्थिति से भी अवगत कराया। इस सम्बंध में जिला कलक्टर ने शहर के भीतर 4 प्रमुख मार्गों में संयुक्त नाका लगाने एवं अवैध खनन में विलिप्त होने वाले वाहनों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने निजी खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से खनन पाये जाने पर उसे नियमानुसार राजसात किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम राजकुमार सिंह, बृजमोहन बैरवा, एस पी शहर शरद चौधरी, एसपी ग्रामीण कावेंद्र सागर,उपवन संरक्षक कोटा, वरिष्ठ खनन अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।