युवा दिवस पर जिला कलक्टर ने किया छात्राओं से संवाद
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में करियर मेले का आयोजन जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार विषय एवं करियर का चुनाव करने के लिये प्रेरित किया। विद्यार्थियो से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के संबंध में समाचार पत्रों का नियमित वाचन करने का सुझाव दिया एवं वि़द्यालय में छात्राओं को प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों का वाचन करने के दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने छात्राओ से संवाद करते हुए उनके विभिन्न प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्ण कुमार शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के बाद करियर के क्षेत्र में विभिन्न जानकारियां प्रदान की। प्रधानाचार्य अंजना शर्मा, प्रभारी महेशपाल जादौन ने भी बालिकाओ को संबोधित किया।