लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 12 जनवरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को सियाम ऑडिटोरियम में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वलनरेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल मतदान केंद्र, मतदान प्रक्रिया, वोटरस्लिप वितरण, सी विजिल, ईवीएम वीवीपेट, पोस्टल बैलेट, ईडीसी आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने प्रशिक्षण के सभी विषयों को अच्छी तरह से ग्रहण करने के निर्देश दिए। संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा भयग्रस्त क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का सघन दौरा कर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मतदान प्रक्रिया और मशीन के बारे गंभीरता से प्रशिक्षण लेने को कहा गया। अधिकारियों से गत विधानसभा चुनावों के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे मे फीडबैक लिया गया तथा गत चुनावों में आने वाली समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार सिंह ने निर्देश दिए कि क्षेत्र में दौरे के दौरान मतदान केंद्रों का रूट चार्ट, मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओ का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मतदान केंद्रों की सही स्थिति प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण भगवत सिंह राठौड़ ने भी प्रशिक्षण की बारीकियों के बारे में बताया। सहायक नोडल अधिकारी रमेश शर्मा, मास्टर ट्रेनर राजेश दाधीच, डॉ डीके जैन, डीके भार्गव, रमेश बघेरवाल, राजेंद्रसिंह, विकास दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।