पीएम जनमन योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का लक्ष्य करें पूरा-डां. प्रतिभा सिंह
संपादक
बारां, 11 जनवरी। संभागीय आयुक्त डां. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब तक हुए कार्यांे की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डां. प्रतिभा सिंह ने विभागीय काम-काज को लेकर जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के 16 पैरामीटर व पीएम जनमन योजना के प्रमुख 11 बिन्दुओें के विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया।
संभागीय आयुक्त ने पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें जिले में निवासरत सहरिया जनजाति परिवारों के सभी सदस्यों का चिन्हांकन कर उन्हें शासन की सभी मूलभूत सेवाओं और योजनाओं से जोडऩा है। डां. प्रतिभा ने सहरिया जनजाति के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड समय सीमा में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहरिया परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोडऩे की दिशा में विशेष अभियान चलाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। उन्होंने पात्र सहरिया हितग्राहियों के केसीसी बनाने के लिए कृषि विभाग और बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत 9 मंत्रालयों के प्रमुख 11 बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए डां. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। जिलेवासियों को इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए। इसके अंतर्गत जिन योजनाओं को शामिल किया गया है, उसका लाभ शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। संभागीय आयुक्त नेे जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक हुए प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिविर में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ देकर कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर एसएन आमेटा, जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।