कोटा शहर होगा जगमग, घर घर बांटेगें दीपकः – संदीप शर्मा
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 9 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मानव विकास भवन पर श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारी को लेकर विधायक संदीप शर्मा के आह्वान पर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, समाजसेवी राकेश जैन, बजरंग दल के पूर्व पदाकारी रमेश राठौड़, वार्ड पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थें।
इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हम सब के आराध्य एवं भारतीय संस्कृति के प्रणेता श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक भारत वासी उत्साहित है, यह मात्र मंदिर नही बल्कि करोडों सनातनीयों के आर्दश का प्रतीक और अंसख्य कार सेवको के प्राण बलिदानो का परिणाम है, लगभग पांच सौ साल उपेक्षित रहने के बाद अब राम लाला अपने घर में विराजमान होगें यह स्वर्णिम पल सनातनियों के लिय दीपावली के त्यौहार सें बढकर है। इसी लिये 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हमसब मिल आतिबाजी और दीप प्रज्वलित कर इसें भव्यरूप सें मनाया जायेगा। विधायक ने आमजन सें आग्रह किया है कि सभी सनातन धर्म के लोग अपने अपने घरों पर भगवा पताका लगा कर और घरों में दीपसज्जा कर इस प्राण प्रतिष्ठा दिवस भव्य महापर्व के रूप में मनाये ताकि सम्पूर्ण विश्व में भारत के सनातन धर्म की पताका लहरा सके। साथ विधायक ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करने हुए कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से ही भारत की आजादी के बाद 70 सालो तक टेन्ट में रहने वाले श्रीराम लला अब पुनः अयोध्या में विराजमान हो कर विश्वगुरू रही भारतीय संस्कृति का आदर्श स्थापित करेगें। जिससे सनातन राष्ट्र निर्माण के साथ साथ भारत के पुनः विश्वगुरू बनने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
इस अवसर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी नग कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का स्वरूप हम संब को मिल इस दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने दीपमाला सजा कर व मंदीरों में सामुहिक हनुमान चालिसा और सुदरकांट पाठ के साथ साथ विजयमंत्र का भी जाप कर इस प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम को छोटी अयोध्या नगर के भगवामयी रूप में मनायें।
इस अवसर पर जी.एम.प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि हम सब कार्यकर्ता सामूहिक अभियान चला कर घर घर दीपक वितरीत कर सभी तबर्कें के लोगों प्राण प्रतिष्ठा महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करें।
इस अवसर हिन्दू जागरण मंच के प्रांत पदाधिकारी रमेश राठौड ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस हिन्दू समाज के लिये गर्व का दिन है। इस मंदिर के निर्माण के लिये कई लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। हमस ब मिल इस ऐतिहासिक दिन को हिन्दू संस्कृति के सर्वोच्च त्योैहार के रूप में मनायेगें।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद रामगोपाल मंडा, दिलीप अरोडा, दिलीप नायक, विजय लक्ष्मी, प्रमिला वर्मा, सोनू धाकड, विनय कुमार, शेलेन्द्र ऋषि आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।