राजस्थान
करणपुर सीट पर कांग्रेस की जीत का जश्न, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल बोले जनता ने एक महीने में ही सरकार को दे दिया जवाब
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 8 जनवरी। श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कोटा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर जश्न बनाया। चुनाव के नतीजे आते ही सिविल लाइन पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और जश्न मनाया
विधायक धारीवाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया । मीडिया से मुखातिब पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस की जीत पर कहा कि जनता ने भाजपा की सरकार का एक महीने के कार्यकाल को ना करते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई मंत्री धारीवाल ने कहा कि देश में ऐसा पहला मामला है कि किसी को बिना चुनाव लड़ाई ही मंत्री बना दिया जाए और वह चुनाव हार जाए।