डिविजनल चेम्बर आफ कॉमर्स की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न, जम्बो जेट 37 सदस्य कार्यकारिणी ने ली शपथ
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 7 जनवरी। डिवीजन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कोटा की साधारण सभा,शपथ ग्रहण व नववर्ष मिलन एक निजी होटल में रविवार को आयोजित किया जहां अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित 37 सदस्य पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गुप्ता ने बताया कि सरकार व व्यापारिक समुदाय के बीच सेतु बनाने कार्य संस्था करती है और प्रदेश व देश के विकास के लिए व्यापारिक संगठनों की मांग व सुझावों को सरकार को पहुंचाती है।
उन्होने बताया कि सरकारी विभाग में डिविजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से चर्चा कर ही सरकार अपनी पॉलिसी निर्धारित करती है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव प्रखर वर्मा ने किया और महासचिव राजकुमार जागेटिया ने किया।
उन्होने बताया कि शहर में अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। दीएसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल,र्फोटी के अध्यक्ष गिरराज न्याती,एवरग्रीन से सुरेश बंसल,भाटिया ग्रुप से प्रेम भाटिया,बार काउंसिल के अध्यक्ष मनोज पुरी,जी डी पटेल सहित कई प्रमुख संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
इन्होने ली शपथ
संरक्षक पद पर गोविन्द माहेश्वरी,राम भाटिया,रामकल्याण लड्ढा मार्गदर्शक एल सी बाहेती,राजेन्द्र अग्रवाल,नंद किशोर चांडक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के बी नंदवाना,सत्यनारायण पुरोहित,धनश्याम गोयल,राजकुमार लड्ढा, उपाध्यक्ष पद पर संजीव चांदीवाल,अनिल गोयल,संजय गुप्ता,अशोक लखोटिया,राजकुमार जैन, महासचिव राजकुमार जागेटिया,कोषाध्यक्ष जसवंत लोढा, संयुक्त कोषाध्यक्ष भरत डागा, व सिद्धार्थ गुप्ता संयुक्त सचिव लाकेश माहेश्वरी व प्रखर वर्मा,निर्माण समिति में जीडीपटेल,प्रेम भाटिया,सुनील गर्ग,घनश्याम मूंदडा,नवीन जैन,अशोक गर्ग,संजय जैन,रवि नाकरा तथा निगम कार्य हेतु यश मालवीय व न्यायिक सलाहकार हेतु विरेन्द्र साहू व कल्पित शर्मा को नियुक्त किया गया है।