राज्यलोकल न्यूज़

लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में शहर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 5 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि सम्भागीय जिला मुख्यालय कोटा पर दिनां 07.01.2024 को राजस्थान लोकसेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेश (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 एक सत्र में दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसके तहत कोटा शहर के 64 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 21, 147 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।

उक्त परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन हेतु कोटा शहर पुलिस द्वारा पूर्ण तैयारिया की गई है, जिसके तहत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर चैकिंग एवं फ्रिस्किग हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियोजित किया गया है, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं मुख्य चौराहो पर एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाप्ता नियोजित किया गया। उक्त परीक्षा के दौरान नकल गिरोह एवं पेपर लीक पर रोक लगाये जाने हेतु सभी को महत्वपूर्ण आसूचनाओं का सकलन हेतु सभी को निर्देशित किया गया है।

उक्त परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर निगरानी एवं कानून व्यवस्था हेतु सतर्कता दलो में 11 उप अधीक्षक पुलिस स्तर के अधिकारी, परीक्षा केन्द्रो पर 400 पुलिसकर्मी एवं परीक्षा के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त मोबाईल गश्ती दलो गठन किया गया है। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल नियोजित किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button