स्काउट गाइड का सेवा पखवाड़ा-नशामुक्ति के लिए निकाली जागरुकता रैली, नशामुक्त समाज बनाने का दिया सन्देश l
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 4 जनवरी। स्काउट गाइड द्वारा मनाए जा रहे स्व. सेठ प्रभुलाल – कल्याणी बाई जायसवाल स्मृति सेवा पखवाड़ा एवं अन्य गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड ने 11वें दिन ‘ नशा मुक्त हो भारत अपना’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में रैली आवासन मण्डल स्कूल से रवाना हुई। जो बीएसएनएल सर्कल, कल्पना चावला सर्कल होती हुई स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वृद्धाश्रम पर संपन्न हुई। इस दौरान गाइड्स हाथों में नशामुक्त युवा सशक्त भारत का संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे। गाइड्स ने मद्य निषेध हितकारी है बिटिया की बात प्यारी है.., अपनी बिटिया करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार.., शराब छोड़ा मिली खुशी, मुन्ना मुन्नी दोनों खुशी.. सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया।
वृद्ध आश्रम पर नशामुक्ति संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महावीर मीणा लुहावद थे। विशिष्ठ अतिथि लाडपुरा उपशाखा के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर साहू थे। वहीं अध्यक्षता पूजा राठौर ने की। महावीर मीणा ने कहा कि हमारा शरीर स्वस्थ है तो दिमाग स्वस्थ रहता है। नशे से दूर रहें, नशा नाश का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। प्रकाश जायसवाल ने कहा कि नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद और समाज खोखला हो रहा है। हमें नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जन-जन को जागरूक करना होगा।
इस दौरान स्काउट गाइड ने आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को तिलक, अक्षत, माला, श्रीफल भेंट किए और फल वितरण किया। बच्चे यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि संतान होने के बावजूद उनके मां बाप वृद्धाश्रम में हैं। ऐसे में, बच्चों ने बुजुर्गों की सेवा की शपथ ली और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मां कल्याणी ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स, एलबीएस ओपन ट्रूप के स्काउट, चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर क्रू के रोवर्स तथा आवासन मंडल स्कूल के स्काउट गाइड के साथ में प्रवीण शर्मा, नीलम पारेता, भारती महावर, छाया भारती, कपिल खंडेलवाल, जतिन नामा आदि मौजूद रहे।