आरपीएससी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली बैठक
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 3 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा रविवार 7 जनवरी दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के मध्यनजर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने परीक्षा संचालन के लिए उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की महत्ता को देखते हुए पारदर्शिता, अनुचित साधनों का प्रयोग व नकल आदि की रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि फ्रिस्किंग इस तरह की जाए कि अभ्यर्थी की गरिमा, सम्मान बरकरार रहे और परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के साथ भी कोई समझौता न हो।
जिला कलक्टर एमपी मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा संचालन के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। प्रश्न पत्र प्राप्त करने, इन्हें सुरक्षित रखने को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और कडी निगरानी रखी जाए। अभ्यर्थी निर्धारित समय पर केन्द्र में प्रवेश करें और तय समय तक अंदर ही रहें, यह सुनिश्चित किया जाए हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी के प्रवेश के दौरान फ्रिस्किंग पर विशेष ध्यान दिया जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने परीक्षा के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में कोषाधिकारी आशीष शर्मा, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तेज कंवर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।