आत्मनिर्भर भारत के तहत महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लघु उद्योग भारती महिला इकाई कोटा द्वारा स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का होगा आयोजन
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 3 जनवरी। लघु उद्योग भारतीय महिला इकाई कोटा द्वारा स्वयं सिद्ध प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता करी गई ।प्रेस वार्ता में मेला इकाई कोटा की अध्यक्ष शशि मित्तल, सचिन चांदनी पोद्दार, कोषाध्यक्ष निहारिका गुप्ता के साथ संस्था की कई सदस्य मौजूद रही।
संस्था की अध्यक्ष शशि मित्तल ने बताया कि स्वयंसिद्धा लघु उद्योग भारती का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां छोटे-बड़े हर उद्यमी को अच्छा अवसर प्राप्त होता हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लघु उद्योग भारतीय महिला इकाई द्वारा आत्मनिर्भर भारत की पहचान महिलाओं का उत्थान थीम पर 5, 6, 7 जनवरी, 2024 को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर एक एग्जीबिशन का आयोजन, सिडबी की सहायता से करने जा रही हैं। जहां छोटे स्तर पर कार्य करने वाली महिला उद्यमी तथा ऐसे स्वयं सहायता समूह जो बहुत छोटे स्तर पर कार्य कर रहे हैं उनको निशुल्क स्टॉल्स प्रदान किए हैं तथा अन्य महिला उद्यमियों को भी रियायती दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराई हैं। साथ ही जुड़ने वाली सभी उद्यमी बहनों का एम.एस.एम.इ. में रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा और उनका उद्यम आधार बनवाया जाएगा, क्योंकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यमी के पास उद्यम आधार का होना आवश्यक हैं। एग्जीबिशन में भाग लेने वाले सभी महिला उद्यमियों का ONDC पर रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। समय-समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाता हैं, जहाँ उत्पाद निर्माण हेतु वित्तीय संस्थानों से सहायता, रजिस्ट्रेशन तकनीकी सहयोग इत्यादि की जानकारी महिला उद्यमियों को दी जाती है ।
स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के उद्घाटन में 5 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे कल्पना देवी (विधायक- लाडपुरा), एवं संदीप शर्मा (विधायक कोटा-दक्षिण) मुख्य अतिथि । कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइट राजस्थान स्टेट जयपुर, लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल एस.एस.आई. संस्थापक, अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, सिडबी के जनरल मैनेजर आलोक कुमार पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में होगा, साथ ही लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश चंद , राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का पुनीत सानिध्य रहेगा।