लोकल न्यूज़
पार्टी का कहकर घर से निकला युवक, कार सहित नहर में गिरा, हुई मौत
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 2 जनवरी। नांता थाना क्षेत्र में बाईं मुख्य नहर में सोमवार रात एक युवक कार सहित नहर में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंगनगर स्थित त्रिवेणी आवास निवासी भानू पंजवानी (30) सोमवार शाम को दोस्त के साथ पार्टी में जाने की कहकर घर से निकला था। रात साढ़े नौ बजे उसकी घर वालों से बात हुई थी।
देर रात करीब 10 बजे नहर में कार गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से नहर में गिरी कार में से चालक को बाहर निकाल लिया था। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।