स्काउट गाइड का स्वच्छता पखवाड़ा – जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली, गौसेवा करी
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 2 जनवरी। स्काउट गाइड द्वारा मनाए जा रहे स्व. सेठ प्रभुलाल – कल्याणी बाई जायसवाल स्मृति सेवा पखवाड़ा एवं अन्य गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड ने दसवें दिन जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में रैली शिवपुरा स्थित सरस डेरी से रवाना हुई। इस दौरान गाइड्स हाथों में जल बचाओ का संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली में जल की एक एक बूंद बचाने के लिए जागरुक करते, नारेबाजी करते हुए गोदावरी धाम पहुंचे। जहां मन्दिर में देव दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद गौशाला में सेवा देकर गायों को चारा खिलाया। भीतरिया कुंड पहुंचकर मछलियों को आटा और दाना डाला।
स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत गाइड्स बुधवार को वृद्धाश्रम में सेवाएं देंगे। इस अवसर पर मां कल्याणी ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स, एलबीएस ओपन ट्रूप के स्काउट, चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर क्रू के रोवर्स तथा आवासन मंडल स्कूल के स्काउट गाइड के साथ ही प्रवीण शर्मा, नीलम प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।