स्काउट गाइड सेवा पखवाड़ा..जूते और गर्म वस्त्र पाकर प्रफुल्लित हुए स्काउट गाइड
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 31दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा एवं स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय सेठ प्रभुलाल एवं कल्याणी देवी जायसवाल की स्मृति में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आठवें दिन रविवार को स्काउट गाइड को जूते एवं गर्म वस्त्र वितरित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बारां के शिक्षक नेता बृजमोहन आर्य थे।
स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि स्व. जायसवाल दंपत्ति की स्मृति में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर्य ने कहा कि पुण्यतिथि पर इस प्रकार का आयोजन निश्चित ही प्रसंशनीय कार्य है। परहित को साधने के लिए ऐसे आयोजन अच्छे माध्यम हो सकते हैं। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने स्काउट गाइड को ऐसी पाठशाला बताया जो देश के लिए सुनागरिक तैयार करती है। इस अवसर पर स्काउट मास्टर प्रवीण शर्मा ने भी सेवा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
जायसवाल ने बताया कि स्काउट गाइड सोमवार को जहां मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा के मुख्य आतिथ्य में आर्थोपेडिक वार्ड में फल वितरण करेंगे। वहीं मंगलवार को स्काउट गाइड राज्य उपाध्यक्ष शारदा जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में बंधा में स्थित गोशाला में गायों को चारा खिलाने का पुण्यकार्य करेंगे। इस अवसर पर नीलम पारेता, भारती महावर, रेखा योगी, कपिल खंडेलवाल, जतिन नामा आदि प्रमुख थे।