देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री का सम्बोधन , मोदी ने कोटा की सपना से किया संवाद, सफलता की कहानी सुन की सराहना, बढाया हौसला

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 27 दिसम्बर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अन्तर्गत बुधवार को हाट बाजार परिसर में वर्चुअल लाभार्थी संवाद के दौरान कोटा निवासी सपना प्रजापति से वीसी के जरिये संवाद किया। पीएम मोदी ने सपना से उनकी सफलता की कहानी जानी और उनके आत्मनिर्भर होने व उनके आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि लाभार्थी संवाद में पीएम से बातचीत के लिए राजस्थान से एकमात्र सपना प्रजापति का ही चयन हुआ।

शिविर स्थल पर वीसी से जुडे पीएम  नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थी सपना से पूछा कि किस तरह उन्होंने स्वरोजगार की ओर कदम बढाया और इससे जीवन में क्या बदलाव आया। उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में जाना और पूछा कि किस किस सरकारी योजना का उन्होंने लाभ लिया है। प्रधानमंत्री ने सपना द्वारा शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना के जरिये स्वरोजगार शुरू करके और अपना व साथ काम करने वाली लगभग 40 महिलाओं के जीवन मंे सुखद बदलाव लाने की कहानी सुनाई जिसे पीएम ने खुल कर सराहा। कामकाज में ऑनलाइन कैशलेस लेनदेन के बारे में पूछा तो सपना ने बताया कि 95 प्रतिशत लेनदेन ऑनलाईन करती हैं तो इस पर पीएम ने ताली बजाकर इसकी प्रशंसा की। पीएम ने पूछा कि मोटे अनाज को बढावा देने के लिए क्या कर रही हैं। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पीएम ने उपस्थित अन्य स्वरोजगारी महिलाओं का भी अभिवादन कर उनका हौसला बढाया।

विकसित भारत के लिए दिलाई शपथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लगाये गये शिविर में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सांगोद के हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, रामबाबू सोनी, नेता खंडेलवाल, जगदीश जिंदल, योगेन्द्र नंदवाना, लव शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

????????????????????????????????????

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर एम.पी. मीना, पुलिस अधीक्षक  शहर शरद चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, सिटी बृजमांेहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ ममता तिवारी, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर अनुराग भार्गव, दक्षिण सरिता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

पूरा हुआ सपना, बोली-आज का दिन दीवाली हो गया
केशवपुरा में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाली सपना प्रजापति एक सामान्य से परम्परागत कुम्भकारी व्यवसाय से जुडेे परिवार की बहू हैं। कुछ साल पहले जब उन्होंने स्वरोजगार की ओर कदम बढाया तो फिर कारवां बढता ही गया। उन्होंने शुरू में प्र्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिये ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और कपडे सिलने का काम शुरू किया। कोरोना काल में मास्क बनाए तो काम का दायरा और भी बढ गया तथा महिलाएं भी जुडती चली गई। अब पीएम स्वनिधि योजना का भी लाभ लिया है।

पीएम के साथ लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम देखकर वे सोचती थी कि एक दिन वह भी पीएम तक अपनी बात पहुंचाएं और उनपसे बातचीत करने का मौका मिले, सपना का यह सपना जल्द ही पूरा हो गया। पीएम से संवाद के बाद खुशी से झूमती हुई सपना बोली कि आज का दिन हम सब महिलाओं के लिए मानो दीपावली बन गया।

योजनाओ का मिला लाभ
शिविर में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया। रामगंजमंडी विधायक ने एक लाभार्थी को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा भेट कर लाभान्वित किया। इस  अवसर पर सुसज्जित प्रचार वाहन द्वारा  विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button