हत्या के प्रकरण में 03 माह से फरार व टॉप-10 में चयनित 25000 रुपये का ईनामी अपराधी पवन मीणा गिरफ्तार
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 25 दिसम्बर। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवण्डी में माह सितम्बर में अधेड की हत्या के मामले में वांछित अपराधी पवन मीणा की गिरफ्तारी के लिये संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव भवानी सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वासुदेव सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा हत्या के आरोपी मुल्जिम पवन मीणा को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवण्डी कॉलोनी में माह सितम्बर में शराब पार्टी में विवाद के बाद अधेड की हत्या कर दी गई तदोपरान्त अपराध धारा 302,34 भादस में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इसी क्रम में शहर पुलिस द्वारा रविवार को वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये सुबह 05.00 बजे से 10.00 बजे तक एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थानाधिकारीगण को आवशयक दिशा निर्देश जारी किये गये थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की फरियादी श्री अनिल शर्मा पुत्र स्व श्री प्रहलाद शर्मा निवासी 2 जे 1 तलवण्डी कोटा द्वारा द्वारा अपने छोटे भाई गणेश शर्मा उर्फ सुनिल उम्र 42 वर्ष की अनुज पोखरना, पवन मीणा , रिषभ व अन्य द्वारा हत्या करने के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पूर्व में बाद अनुसंधान मुल्जिमान अनुज पोखरना उर्फ मिक्की जैन पुत्र रोशनलाल पोखरना उम्र 45 साल निवासी 1-डी-24 तलवण्डी कोटा व इन्द्रा कुमारी उर्फ तनु उर्फ ईशु पत्नि पवन मीणा उम्र 29 साल निवासी गांव भीलवाडी थाना पीपलिया जिला झालावाड हाल किरायेदार मकान नम्बर एल – 410, अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना कोटा तथा ऋषभ राज गुजरिया उर्फ रिषभ उर्फ रौनक पुत्र फूलचन्द उम्र 27 साल निवासी गांव नियामतखेडी पुलिस थाना रामगंजमन्डी जिला कोटा हाल निवासी मकान न. 1338-डी विनोबा भावे नगर कोटा को गिरफ्तार किया जा चुका था।
वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम भवानी सिंह ने बताया की पवन मीणा पुत्र श्री मान सिंह मीणा उम्र 33 साल निवासी मकान नम्बर – 50, बालाजी आवास विस्तार योजना, देवली अरब रोड थाना बोरखेडा जिला कोटा शहर हत्या जैसे गम्भीर मामले में आरोपी होने व वक्त घटना से फरार होने से दिनांक 10.09.2023 को 25000 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया जाकर टॉप-10 में चयनित किया जाकर मुल्जिम पवन मीणा की सरगर्मी से तलाश जारी थी। इसी क्रम में जवाहर नगर थाने के आसुचना अधिकारी धर्मेन्द्र कानि की आसुचना पर पवन मीणा को माला फाटक से डिटेन कर थानाधिकारी जवाहर नगर व उनकी टीम द्वारा गहन पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
पवन मीणा पुत्र श्री मान सिंह मीणा उम्र 33 साल निवासी मकान नम्बर – 50, बालाजी आवास विस्तार योजना, देवली अरब रोड थाना बोरखेडा जिला कोटा शहर