गोरधनपुरा कोटडी में घर से नगदी व जेवरात चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 25 दिसम्बर। शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 29.11. 2023 को थाना गुमानपुरा पर परिवादी दिलीप सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी कोटडी गोरधनपुरा कोटा शहर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 27.11.2023 को सुबह 11 बजे मेरे सासु जी का देहान्त होने पर जयपुर गया था दिनांक 29.11.2023 को सुबह करीब 12 बजे मेरे पडोसी ने मुझे सूचना दी कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। मैं 5 बजे जयपुर से वापस घर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ और सारे कमरो के ताले टूटे हुए है। सारा सामान बिखरा पडा था। अलमारी का लोकर टुटा हुआ था जिनमें रखे नगदी, जेवरात एवं दो मोबाईल फोन चोरी करके अज्ञात व्यक्ति ले गये है। इत्यादी वारदात को देखते हुये। भवानी सिंह वृत्ताधिकारी, वृत्त प्रथम कोटा शहर के निर्देशन में उक्त टीम द्वारा अज्ञात चोर की तलाश पतारसी की गई आसपास के सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये।
तकनीकी अनुसंधान व आसूचनाऐं एकत्रित कर उक्त टीम द्वारा महत्वूपर्ण जानकारी प्राप्त की गई । कार्यवाही का विवरणः उक्त टीम द्वारा आरोपी की गहनता से तकनीकी अनुसंधान करते हुये मुलजिमान को ट्रेस किया जाकर कल मुलजिम 1. विजय साहु 2. प्रहलाद प्रजापति 3. पवन कुमार साहु को लेकर उपस्थित थाना आये जिसको बाद अनंसधान प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय से तीन योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।