भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस यशोभूमि दिल्ली में मनाया गया-
संजय कुमार चौबीसा, 25 दिसंबर 2023
सीसीआई, कोटा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2023को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में से द्वारिका में स्थित यशोभूमि में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह में “ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के युग में उपभोक्ता संरक्षण” विषय पर सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉक्टर अनंत शर्मा जी द्वारा उपभोक्ता के हितों की मांग पत्र उपभोक्ता विभाग के सचिव श्री रोहित कुमार सिंह को दिया गया साथ ही कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया जिसमें उनके द्वारा आम उपभोक्ता के सामने आ रही समस्याओं को गंभीरता से सबके सामने रखा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता विभाग एवं औद्योगिक वाणिज्य के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उपभोक्ता के हितों के लिए पांच नए उद्घाटन किए गए जिसमें ई-जागृति ,वी सी फैसिलिटी एनसीडीआरसी, ड्रोन सर्टिफिकेट फैसिलिटी एन टी एच ,नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 2.0 एवं नई प्रयोगशालाएं राष्ट्रीय स्तर पर खोली गई और उपभोक्ता हित पर अपना उद्बोधन दिया। राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ,भारत सरकार के उपभोक्ता विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह और राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अम्बरीश्र्वर प्रसाद शाही सहित विभिन्न अतिथियों द्वारा भी संबोधन दिया गया। भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सी सी आई,कोटा से प्रदेश महासचिव ज्योति गौड़ एडवोकेट भी शामिल हुई। इस अवसर पर सीसीआई, कोटा टीम के प्रदेश संयुक्त सचिव लकी गोयल, जिला अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य द्वारा कोटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने की शपथ ली।