रोडवेज बस हादसा- परिचालक की सूझबूझ से बची 15 लोगों की जान
Sanjay Chobisa, 24 Dec.
रावतभाटा। रावतभाटा बस स्टैण्ड पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रावतभाटा से जयपुर के लिए साढ़े 7 बजे रवाना हुई रोडवेज बस तकरीबन डेढ़ सौ मीटर ही चली थी तभी चालक दयाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे वह बस के अंदर बोनट पर गिर गया। चालक के गिरते ही आसपास बैठी सवारी में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तभी परिचालक ने सतर्कता के साथ बोनट के नीचे हाथ डालकर बमुश्किल बस का ब्रेक लगाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद चालक को तुरंत नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
प्राप्त जाने की जानकारी के अनुसार बस के अंदर 15 सवारी बैठी हुई थी। चालक दयाल टोंक डिपो में 1 साल के लिए संविदा पर लगा हुआ था। रावतभाटा बस स्टैंड पर बस ले जाने से पहले उसने चाय नाश्ता किया था। परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।