राजस्थान

राजस्‍थान सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों को दिए निर्देश

Sanjay Chobisa, 22 Dec 2023

सीएमओ में हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में राजस्‍थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है। इसलिए गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी होना सुनिश्चित करें। सरकार का ध्येय अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का फिर से बने वातावरण बनाना है।

कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा बैठक में राजस्‍थान सीएम स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि पुलिस राजस्‍थान में अपराधियों की गैंग और गैंगस्‍टर को कुचलने की कार्रवाई करें। पुलिस विभाग में चौकी से लेकर मुख्‍यालय तक में हर स्‍तर पर भ्रष्टाचार ख़त्म हो और भ्रष्टाचारियों को सहयोग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई हो।

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री ने अपनी प‍हली क्राइम बैठक समीक्षा में बढ़ते साइबर क्राइम पर भी चिंता जताई। कहा कि साइबर अपराधियों से मुक़ाबले के लिए और अधिक आधुनिक संसाधनों में वृद्धि की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में होने वाले ’58वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन’ की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान राजस्‍थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, गृह सचिव आनंद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button