राजनीति

शहर जिला कांग्रेस द्वारा संसद में 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 22 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को कलेक्टर कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी,कोटा द्वारा,केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार तथा 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। सदन में आवाज उठाने पर विपक्ष के 146 सांसदों को निलम्बित किया गया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी। यह तानाशाही प्रवृति है। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई गई तो विपक्षी गठबंधन ने इस मामले में सरकार से सदन में जवाब मांगा था। इसके उत्तर में विपक्ष के सांसद निलम्बित कर दिए गए। विपक्ष की मौजूदगी के बिना सदन चला। विधेयक पास हुए। ये कौनसा लोकतंत्र है।

डरने प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित धारीवाल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पीसीसी सदस्य डॉ जफर मोहम्मद , कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजयवर्गीय, वकील साहब जगदीश ठाडा जी, नईमुद्दीन गुडडू, राखी गौतम, भानु प्रताप सिंह, उपमाहापौर पवन मीना, उपमाहापौर सोनू कुरेशी के साथ सभी पार्षदगण शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button