उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के विरोध में भाजपा देहात युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 22 दिसम्बर। भाजपा युवा मोर्चा कोटा देहात के तत्वाधान में राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर संसद परिसर में खड़े होकर कांग्रेस के सांसदों द्वारा जिस प्रकार संवैधानिक मूल्यों व भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करके संवैधानिक पद का मजाक बनाया और इस पूरे घटना क्रम की उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाकर उसको प्रचारित किया गया। इस से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता भारतीय संवैधानिक मान बिंदुओ का सम्मान नहीं करते। भारतीय संविधान को लेकर उनके मन में कोई सम्मान नहीं है तथा कल राहुल गांधी द्वारा एक बयान दिया गया जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया जिसकी युवा मोर्चा घोर निंदा करता है। कांग्रेस के इस कुकर्त्य के खिलाफ युवा मोर्चा द्वारा राहुल गांधी का सीआईडी सर्किल पर पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया। राहुल गांधी जब तक सदन में इस घटना पर क्षमा याचना नहीं करते तब तक युवा मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को भाजपा देहात महामंत्री ललित शर्मा व भाजपा शहर उपाध्यक्ष नेता खंडेलवाल द्वारा संबंधित किया।
प्रदर्शन में युवा मोर्चा के यदवर चारण, मनीष नागर, अभिषेक मीणा, योगेंद्र गौतम, गौरव गढ़वाल, सुनील शर्मा, राकेश नायक, रणदीप जोशी, मनीष शर्मा, सोनू धाकड़, गोलू लश्कर, शैलेंद्र मेहरा, पंकज गॉड, बबलू गुर्जर, अजय प्रजापति, सिद्धु गौतम, शिवी भड़क, हेमंत सुमन, चंदू, मनोज सुमन, मन्नू सिंह, अमर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।