सनातन संस्कृति में क्रिसमस के नाम पर प्राइवेट स्कूल बच्चों पर विभिन्न वेशभूषा पहनने का दबाव न बनाएं
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 21 दिसम्बर। पूर्व भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक राकेश निर्मल सेन ने बताया कि क्रिसमस के नाम पर कई निजी विद्यालयों ने बच्चों को सेंटा की वेशभूषा पहनने और अन्य तरीकों से त्योहार मनाने के लिए अभिभावकों और बच्चों पर दबाव डाले जाने के खिलाफ ऐसे विद्यालयों को पाबंद किए जाने के लिए भाजयुमो नेता गिर्राज गौतम के नेतृत्व में युवाओं द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
गिर्राज गौतम ने कहा की भारत ऋषि मुनियों की परंपरा वाला राष्ट्र है। आज पूरी दुनिया भारतीय सनातन संस्कृति के आगे नतमस्तक है, वहीं दूसरी ओर कुछ पाश्चात्य संस्कृति को मानने वाले निजी विद्यालय क्रिसमस के नाम पर बच्चों एवं अभिभावकों पर इस त्यौहार को मनाने के लिए जोकर जैसी वेशभूषा पहनने का दबाव बनाते है। अभिभावकों और बच्चों को न चाहते हुए भी विद्यालयों के नियमो के अंतर्गत ऐसा करना पड़ रहा हे जो की गलत है।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों को राष्ट्र के गौरव के बारे में बच्चों को बताना चाहिए किस प्रकार गुरु गोविंद सिंह ने इसी समय धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया था। इस अवसर पर युवा नेता मयंक विजय, महेश बूर्ट, सतीश लक्षकार, हरीश प्रजापत, अमन सैनी, लवीश सैनी, बृजभान सिंह यादव, दिनेश महावर, पवन आर्य, देव गौतम, आदि उपस्थित रहे।