आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेटर सेंटर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 21 दिसंबर। कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज के कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के लिए उद्यमिता एवं कौशल विकास पर जागरूक करने के लिए आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेटर सेंटर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें 40 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन एसीपी उप निदेशक मनोज कुमार मीणा तथा आर-कैट स्पोक कोऑर्डिनेटर, इंक्यूबेटर सेंटर, डीओआईटी एंड सी की निगरानी में किया गया।
उप निदेशक ने बताया की राजस्थान सरकार की और से विद्यार्थियों एवं उद्यमियों को सशक्त करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के अंतर्गत आई स्टार्ट के साथ-साथ आर-कैट-आईटी फिनिशिंग स्कूल का भी विकास किया जा रहा है।
आईस्टार्ट नेस्ट विभाग में एक जागरूकता सत्र हुआ जिसमें इंक्यूबेटर मेंटर कौस्तुभ भट्टाचार्य ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को स्टार्टअप इन्क्यूबेशन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम से जुड़ने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। उन्होंने कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को नए आईडिया पर काम करने और उद्यमी बन रोजगार उत्पन्न करने पर विचार करने का आव्हान किया। टिंकरिंग लैब के इंचार्ज मोहम्मद साहिल जी ने विद्यार्थियों को डी आई वाय किट-रोबोटिक्स तथा ३डी डिज़ाइन प्रोगरामिंग के बारे में अवगत कराया। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में स्थापित होने जा रहे राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) सेंटर के संयोजक डॉ. आशुतोष कुमार ने भी इस अवसर पर छात्रों को स्किल डेवलपमेंट और इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में इंटर्नशिप और छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक प्रतियोगिता क्विज-ए-थॉन में भाग लेने का एक मौका मिलेगा। सफल प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय स्किल डेवेलोपमेंट प्रोग्राम्स में विभिन्न टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्सेस करने का अवसर प्राप्त होगा। यह वैश्विक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दुनिया की जानीमानी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, सिस्को, रेडहैट, एडोबी आदि द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को आर-कैट राजस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।