कोटा शहर पुलिस विभाग को मिले नए 16 सब इंस्पेक्टर, इससे विभाग की ताकत और बढ़ेगी
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 20 दिसम्बर। कोटा पुलिस महक में सब इंस्पेक्टर की प्रोबेशन परीक्षा अवधि समाप्त होने बाद उन्हें विभिन्न स्थानों में पदस्थापित किया गया इस प्रकार कोटा शहर पुलिस विभाग को 16 नए सब इंस्पेक्टर मिल गए हैं
बुधवार शाम को पुलिस लाइन आयोजित कार्यक्रम में शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि सभी 16 सब इंस्पेक्टर का प्रोबेशन काल हो चुका है। सभी नए बने सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी से संबंधित निर्देशित किया गया है। विभिन्न थानों में आवश्यकताओं के अनुसार उनको नियुक्त किया गया है। 16 नए सब इंस्पेक्टर पुलिस टीम में शामिल होने से कोटा शहर पुलिस को एक नई ऊर्जा मिलने के साथ अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
महिला कांस्टेबलों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण 2021 के बेच की नवनियुक्त महिला कांस्टेबलों को दिया जा रहा है। यह पहला बैच है, इसके बाद अन्य बैच भी चलाए जाएंगे। इस शिविर में आत्मरक्षा के गुर के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बाइट – शरद चौधरी, शहर पुलिस अधीक्षक
स्कूलों में भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण
शहर पुलिस, बालिकाओं के स्कूलों में भी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है। महिला प्रशिक्षण सोनिया व कांस्टेबल टीम यह प्रशिक्षण दे रही हैं। इस साल साढ़े 8 हजार छात्राओं को अब तक प्रशिक्षण टीम दे चुकी हैं। इसके अलावा पुलिस ने साइबर फ्रॉड अवेयरनेस प्रोग्राम चला रखा है। साइबर सेल से एसआई प्रताप सिंह व उनकी टीम, लायंस क्लब के सहयोग से स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रहे हैं।