शिवाजी मार्केट मे हुई करीब 7 लाख रुपये की नकबजनी की वारदात का 48 घंण्टे मे पुलिस ने किया खुलासा
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 19 दिसंबर। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गत रविवार को थाना कोतवाली पर जरिये टेलीफोन सोरभ जैन मालिक मैसर्स पराग एन्टरप्राइजेज रामपुरा कोतवाली ने स्वंय की सिगरेट पान मसाला की थोक दुकान में रात्री में अज्ञात बदमाशान द्वारा ताला तोड़कर करीब 6-7 लाख रुपये की नकबजनी की वारदात सूचना दी, जिस पर थानाधिकारी कोतवाली राधारमण गुप्ता मय टीम के मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का अवलोकन कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये फुटेज का अवलोकन से घटना कारित करने वालो की संख्या 4-5 होना पाया गया तथा मौके से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये एवं घटना के सम्बन्ध में उच्चधिकारीयों को बताया गया। तत्पश्चात परिवादी सौरभ जैन द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि, रविवार को मेरी दुकान पराग एन्टर प्राईजेज शिवाजी मार्केट में स्थित है जिस पर मैं सुबह 9 बजे पर दुकान व गोदाम की साफ सफाई के लिए पहुचा। मैने मेरी दुकान का मैन शटर खोलकर अन्दर प्रवेश किया व देखा कि दुकान का सारा सामान फैला हुआ व गल्ला खुला मिला मैने चैक किया तो दुकान से सिगरेट व पान मसाला के कई पैकेट जिनकी लगभग कीमत 7 लाख रुपए साथ में गल्ले में पड़ी ₹5 हजार की नगदी भी चोरी हुई मिली। रामपुर कोतवाली थाना ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
बाइट – शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक
मुख्य बाजार में हुई नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व अकिंत जैन वृताधिकारी वृत तृतीय जिला कोटा शहर के सुपरविजन में राधारमण गुप्ता पु. नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में 11 अधिकारीयो / कर्मचारियो की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, आसुचना के आधार पर मुलजिमान की पहचान एवं तलाश शुरु की तथा आसुचना एवं तकनीकी एवं फुटेज के आधार पर मात्र 48 घंण्टे में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य मुलजिम 1. शिवम सेन, विशाल सुमन, आशिष कश्यप एवं दो अन्य विधि संघर्षरत किशोरो की पहचान कर आरोपियान की दस्तयाबी के प्रयास के क्रम मे मुलजिमान का लगातर पीछा कर गैंग का सरगना मुख्य अभियुक्त शिवम सेन उर्फ शुभम उर्फ नक्का निवासी विज्ञाननगर को महाकाल मंदिर के पास उज्जैन मध्यप्रदेश से दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की शेष मुलजिमान की दस्तयाबी के प्रयास जारी हैं। मुख्य गिर. शुदा आरोपी की इतला पर नकबजनी का माल बरामद करने एवं माल का परिवहन करने में उपयोग में लिये गये वाहनो की जप्ती हेतु टीम रवाना की गई। चोरी का माल शीघ्र ही बरामद किया जावेगा।