लेखराज शर्मा 18 दिसंबर 2023
बारां, 18 दिसंबर। जिले में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक अंता की ग्राम पंचायत बमूलिया माताजी और अमलसरा, ब्लॉक किशनगंज की ग्राम पंचायत करवरीकलां और सुवांस एवं ब्लॉक बारां की ग्राम पंचायत नारेडा और बराना में शिविर आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत बराना में शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। शिविर में कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने आमजन को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने और प्रचार-प्रसार की स्थिति संतोषप्रद है, लेकिन लाभार्थियों को लाभ देने में सुधार की गुंजाईश है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किय़ा है कि वे शिविर के पहले दिन ही सारी तैयारियां कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि शिविर के दिन अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी प्रतिदिन शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को लिखित में भी निर्देश जारी किए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक राकेश जैन ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प लेना, यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन, मेरी कहानी, मेरी जुबानी के सफल लाभार्थियों के अनुभव को साझा करना, ड्रोन प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की शिविर में गतिविधियां की जा रही हैं। शिविरों में नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला, प्रधान मोरपाल सुमन, एसडीएम दीपक मितल, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, तहसीलदार अभयराज सिंह, यात्रा सहसंयोजक बद्रीप्रसाद मेघवाल, सरपंच उमा कुमारी, अजंना चौधरी, निरंजन शर्मा, शिवा शर्मा, पूर्व पार्षद अनुराग सिंह हाड़ा, राकेश मेहरा, भी मौजूद रहे।
इन योजनाओं का मिला लाभ
यात्रा नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि शिविरों में उज्जवला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं लाभार्थियों की केवाईसी की गई। साथ ही आयुष्मान योजना के नए कार्ड जारी किए गए, जबकि जीवन ज्योति, मृदा कार्ड, अटल पेंशन योजना और सुरक्षा बीमा लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर मेें उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।