राजस्थानलोकल न्यूज़
भामाशाह द्वारा किया अस्पताल में उपहार भेंट
लेखराज शर्मा 16 दिसंबर 2023
शाहाबाद : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहाबाद में सीबीईओ कार्यालय के राजेश कुमार वर्मा ने बीपी मशीन सहित अन्य उपकरण उपहार स्वरूप संस्था को भेंट किए, भामाशाह राजेश कुमार वर्मा द्वारा अपने पुत्र देवाशीष के जन्मदिन की उपलक्ष में संस्था पर अति आवश्यक उपकरण भेंट किया गया, कोविड के समय से हर वर्ष भामाशाह राजेश कुमार वर्मा द्वारा संस्था को आवश्यक उपकरण भेंट किए जा रहे है, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा हरिकृष्ण यादव ने बताया कि भामाशाह वर्मा विगत वर्षो से संस्था पर उपकरण भेंट कर रहे है।। डा कृष्णकांत, डा बनवारी लाल मीणा, डा भागचंद जाटव, अंकुर सितारा, सुरेंद्र भार्गव, रविकांत सोनी आदि स्टाफ मौजूद रहे।।