एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य समिति प्रशिक्षण हुआ संपन्न
महेंद्र सिंह 16 दिसंबर 2023
शाहाबाद कस्बे में स्थित सिकोइडिकोन संस्था के प्रशिक्षण हॉल में इंडसइंड बैंक के सी एस आर फेल्गशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत व वॉटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट शाहाबाद के तत्वाधान में एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य समिति प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संस्था के ब्लॉक शोसल ऑफिसर गिरवर जाटव ने वॉटर संस्था का परिचय और संस्था के कार्यों, योजनाओं तथा संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा प्रक्षिक्षक महेंद्र शर्मा के सभी उपस्थिति ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यों जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी,वार्ड पंच, किशोरी बालिकाएं, किशोर बालक व अन्य समिति के ग्रामीण सदस्यों को समिति के कार्यों, भूमिका, उद्धेशयो, और समिति के द्वारा ग्राम में स्वास्थ्य से समंधित किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दे कर समझाया गया। तथा गांव के लोगो को जिसमे गर्वभति, धात्री महिलाएं और बच्चो कैसे स्वस्थ्य रखा जा सकें। इस समिति के सहयोग से हम सभी गांव को स्वस्थ्यऔर पोषित किया जा सके इन सभी बिंदुओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया। और महेंद्र शर्मा के द्वारा एक लकड़ी वाला खेल दिखा कर के संगठन में शक्ति के बारे में सिखाया गया और बारां आई सीनियर सोशल ऑफिसर मैडम धीरज राझौरा के द्वारा सभी को गुब्बारा फुलाकर के अपने अपने गुब्बारे फुड़ने को कहा गया और इस खेल के माध्यम से अपनी क्षमता और कार्य शैली के बारे बताया और समझाया गया। इस प्रशिक्षण में आज बीस गांव की कुल बीस स्वास्थ्य समिति के 128 सदस्यों को ने भाग लिया प्रक्षिषण के समापन के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को संस्था के सोशल ऑफिसर गिरवर जाटव के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।