बच्चे को सामाजिक दायित्व का बोध कराना भी शिक्षक का दायित्व, राजकीय विद्यालय में हुआ छात्रों का अभिनंदन
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 15 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा में छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्योगपति ताराचंद गोयल थे। अध्यक्षता प्राचार्या ममता चौधरी ने की। इस दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रकाश जायसवाल ने बताया कि पिछले दिनों संपन्न हुई नेशनल जंबूरी में आवासन मण्डल स्कूल से 22 केडेट्स पहुंचे थे। जो सबके लिए गौरव की बात है।
समारोह को संबोधित करते हुए ताराचंद गोयल ने कहा कि समाजसेवा के संस्कार स्कूल से ही मिलने चाहिए। बच्चे को सामाजिक दायित्व का बोध कराना भी शिक्षक का दायित्व है। इस दौरान बाबूलाल शर्मा, गिरिराज गांधी, राजेश पालीवाल, अनुराग काबरा, शैलेंद्र न्याति, नीता शर्मा, मधुबाला उपाध्याय, सुमनलता गुप्ता, सौरभ मीणा समेत विभिन्न लोग उपस्थित रहे।