भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ
Sanjay Chobisa, 15 Dec 2023
राजस्थान में नई सरकार का गठन हो चुका है। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ले ली है। उनके साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुआ। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ पहुंचे और विधिवत पूजा करवा कर मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रही और उनका मुंह मीठा करवाया। साथ ही ऐसा माना जा रहा है की मेहमानों को विदा करने के बाद भजनलाल सीएमओ पहुंचकर कैबिनेट की बैठक करेंगे। नए सीएम भजनलाल शर्मा के हस्ताक्षर से पहले आदेश का इंतजार तेज हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा की कलम से पहले आदेश क्या होगा। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है। साथ ही प्रशासन में भी सरगर्मियां तेज हो गई है। नए मुख्यमंत्री के विभाग कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की टी. रविकांत को जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या झा को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव व श्रीमती आनंदी को सचिन की जिम्मेदारी दी गई है। शिव शंकर शर्मा मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में कार्य करेंगे।
भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री