राजस्थानराज्य

जयपुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए कहां रहेगा यातायात डायवर्ट

15 दिसंबर शुक्रवार 2023

लेखराज शर्मा 15 दिसंबर 2023

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार को गुलाबी नगरी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने भव्य समारोह में शपथ लेंगे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी इस कार्यकर्म में शपथ लेंगे. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.

 

डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के मुताबिक, त्रिमूर्ति सर्किल, जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट किया गया है. समारोह में आने वाले वाहनों को ही त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा से रामनिवास बाग की तरफ आने दिया जा रहा है. एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग में सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. घाटगेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार की तरफ डायवर्ट किया गया है. सांगानेरी गेट से रविंद्र रंगमंच की ओर आने वाले यातायात को रोका गया है.

 

*ये रहेगी आज जयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था:*

इधर से कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. चौड़ा रास्ता से न्यू गेट होते हुए रामनिवास बाग में आने वाले यातायात को डायवर्ट कर यादगार तिराहा होते हुए संचालित किया जा रहा है, जबकि छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार होकर अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड़ से संजय सर्किल, त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया गया है. एमआई रोड, यादगार तिराहे से रामनिवास बाग चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया गया है.

 

उन्होंने बताया कि रामनिवास बाग गेट, एमजीडी की तरफ से किसी भी प्रकार का सामान्य यातायात घोड़ा सर्किल की तरफ नहीं जा सकेगा. रामबाग चौराहा से यादगार तिराहे की ओर आने वाले वाहनों को पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. साथ ही यादगार से एसएमएस अस्पताल, पृथ्वीराज टी पॉइंट, आरोग्य पथ, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक, यादगार से मिनर्वा सर्किल तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. एमआई रोड और चारदीवारी में मुख्य मार्गों पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी. अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा और एसएमएस अस्पताल में मरीज व परिजन आ सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button