नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने प्रतिनिधी मण्डल के साथ निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 14 दिसम्बर 2023। नगर निगम कोटा उत्तर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने बताया की उत्तर नगर निगम में कल हुई घटनाक्रम वार्ड नं. 7 बल्लभबाडी में खुले नाले के चेम्बर में नन्दी गिर जाने के बारे में अवगत कराते हुए जनहित के विभिन्न विषयों को लेकर आयुक्त महोदय कक्ष में ज्ञापन दिया।
निम्न बिंदुओं पर चर्चा करी
— नगर निगम कोटा उत्तर सीमा क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है आमजन में असंतोष है। वल्ल्भबाडी में कल हुई घटना के संदर्भ में अवगत कराते हुए कहां कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। इसके लिए निगम प्रशासन को एक अलग से टीम बनाने की आवश्यकता है। जो तुरन्त मौके पर पहुंचकर रेसक्यू कर सके ओर ऐसी घटनाओं को रोकी जा सके।
— इसके साथ ही आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि उत्तर नगर निगम सीमा क्षेत्र में कई जगह नाले के बडे मेन हॉल खुले हुए है एवं इन खुले मेन हॉलों की संख्या कितनी है तथा शीघ्र-अतिशीघ्र इनका ढकान करवाया जाए जिससे की भविष्य में होने वाली घटनाओं पर अकंुश लगाया जाए।
—शर्मा ने बताया कि कोटा उत्तर सीमा क्षेत्र में सबसे पहले आवारा साण्डों को शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजार आदि से पकड कर गौशाला पहुंचाया जाए।
— नगर निगम कोटा उत्तर सीमा क्षैत्र में नवीन गौशाला का निर्माण निगम प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है। इसके पीछे क्या कारण है एवं कब तक नवीन गौशाल का निर्माण कार्य आरम्भ होगा।
प्रत्येक वार्ड में टिपर नियमित रूप से नही आ रहे है, जिन्हे पाबन्द किये जाने के साथ ही जिन वार्डो में टिपर बढाने की आवश्यकता हो वहां पर बढाये जाए।
— प्रत्येक वार्ड में कई जगह अंधेरा छाया रहता है, जिन्हे चिन्हित किया जाकर व पार्षद की अनुशंसा पर आवश्यकता अनुसार लाईट/खम्बों की व्यवस्था की जाए।
— जानकारी में आया है कि सेवन वॉडर के सामने कचरा डाला जाता है। इस क्षेत्र की सफाई कराने के साथ ही वेब कैमरे द्वारा निगरानी की जावे। जिससे दोषी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
— साथ ही अवैध बूचडखाने/मीट की दुकाने को बन्द कराने हेतु पुनः आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि उन्हे शीघ्र-अतिशीघ्र चिन्हित कर अवैध दुकानों को बन्द करने की कार्यवाही की जाए।
—वार्डो में सफाई व्यवस्था बिगंडी हुई है, जिसे सही करने हेतु सफाई कर्मचारियों को बढाने की व्यवस्था की जाए।
इस दौरान पार्षद दल के रूप में देवेन्द्र शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह, दीपक नायक, ममता कंवर, सुशील त्रिपाठी एवं कुन्हाडी मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह कनावत, हनी वर्मा एवं एडवोकेट तरन्नुम उपस्थित रहे।