इन्द्रा विहार में कोचिंग छात्र की हत्या की वारदात का खुलासा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 04 बालक डिटेन
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 13 दिसम्बर। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रा विहार में सोमवार शाम को कोचिंग छात्र के साथ मारपीट के बाद दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर घटना का खुलासा करने के लिये संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव भवानी सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वासुदेव सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा हत्या के आरोपी मुल्जिमान आदित्य उर्फ मैनेजर, बृजेश उपाध्याय उर्फ लव कुमार, साकेत कुमार राज उर्फ सत्यम को गिरफ्तार व 04 विधि से संघर्षत बालको को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार छात्र मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मृतक कोचिंग छात्र कक्षा 11 वी का छात्र था जो पिछले 18 माह से कोटा में रहकर पढाई कर रहा था जो साथ 11 दिसम्बर 2023 को इन्द्रा विहार में अपने दोस्तो के साथ बैठकर चाय की थङी पर चाय पीने गया था उसी दौरान पुरानी कहासुनी को लेकर कुछ युवको द्वारा मारपीट की जिसकी दौराने ईलाज न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में मृत्यु हो गई। तदोपरान्त अपराध धारा 147, 148, 149,302 भा.द.सं. में प्रकरण दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की मृतक कोचिंग छात्र व कुछ छात्रो के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, इसी कारण रंजिशवश कुछ छात्रो द्वारा कोचिंग छात्र से मारपीट की गई। वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम भवानी सिंह ने बताया की मृतक कोचिंग छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाकर बाद पोस्टमार्टम लाश अन्तिम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द की गई। प्रकरण में 04 विधि से संघर्षत बालको को डिटेन किया है तथा 03 अभियुक्तगण आदित्य उर्फ मैनेजर, बृजेश उपाध्याय उर्फ लव कुमार साकेत कुमार राज उर्फ सत्यम को गिरफ्तार किया गया है जिनसे थानाधिकारी जवाहर नगर व उनकी टीम द्वारा गहन पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।