एक दर्जन कोचिंग छात्रों में एक कोचिंग छात्र की पीट-पीट कर करी हत्या?
कोटा.12 दिसम्बर। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को लगभग एक दर्जन कोचिंग छात्रों में एक कोचिंग छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने प्रकरणें में कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी सत्यवीर (17) अपनी मां के साथ जवाहर नगर इलाके में स्थित एक मकान में पीजी रहकर एक कोचिंग सेंटर से आईआईटी जीईई की तैयारी कर रहा था। सत्यवीर अपने दोस्तों के साथ सोमवार शाम को पंजाबी मैस के पास एक चाय की दुकान पर गया था। वह वहां चाय पी रहा था। इस दौरान लगभग एक दर्जन लडक़े आए और आते ही सत्यवीर से मारपीट शुरू कर दी। हमलावर छात्रों के पास लोहे के सरिए, चेन व डंडे आदि थे। हमलावर छात्रों ने उससे मारपीट की और उसके सिर पर वार दिया। छात्र सडक़ पर गिरा तो हमला छात्र भाग गए। उसके बाद छात्र सत्यवीर अपने घर चला गया। वहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसकी मां व मकान मालिक उसे नए अस्पताल लेकर गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र के सिर में अन्धरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया। छात्र सत्यवीर की मौत के बाद पुलिस ने कुछ लडक़ों को डिटेन किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
डिप्टी भवानी सिंह ने बताया कि मारपीट रंजिशवश की गई है। पूर्व में सत्यवीर की किसी छात्र से मारपीट हो गई थी। इसी बात को लेकर चाय की दुकान छात्रों ने आकर सत्यवीर से मारपीट की। छात्र के पिता तारकेश्वर को सूचना दी है। पिता के कोटा आने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।