क्राइम

कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हत्या के मुख्य आरोपियों को 4 घंटे में किया गिरफ्तार

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 11 दिसम्बर। कोटा शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उद्योग नगर थाना क्षेत्र के कंसुआ में हुई राहुल वाल्मीकि की हत्या के आरोपियों को चार घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रविवार रात को कंज्व क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर राहुल वाल्मीकि की चाकू से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व धर्मवीर सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम कोटा शहर के निर्देशन में अनिल जोशी पु०नि० थानाधिकारी थाना उद्योग नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। थाना उद्योगनगर पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को मुख्य दोनों आरोपी सुनील कुमार एवं विरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया
अनिल जोशी, पु०नि० थानाधिकारी थाना उद्योगनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज होने के चंद घंटो के भीतर ही मुखबिर खास की सुचना पर कैथून रोड, धाकडखेडी पुलिया के पास 110 गाडी संख्या RJ14CF 1355 से कैथून से कोटा की तरफ आ रहे हत्या के मुख्य आरोपी 1. सुनील कुमार एवं  विरेन्द्र को कार सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। मुल्जिम सुनिल कुमार के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार खून आलूदा छूर्रा व मुल्जिम विरेन्द्र उर्फ कालिया के कब्जे से खून आलूदा चाकू बरामद किया गया। मुल्जिमानों से प्रकरण मे पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानों से घटना मे शामिल अन्य अभियुक्तों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानों ने घटना पुरानी रंजिश को लेकर कारित करना बताया।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के है, मुल्जिम सुनिल कुमार के विरूद्ध थाना उद्योग नगर पर मारपीट, अवैध धारदार हथियार, अवैध शराब के पूर्व मे 06 प्रकरण दर्ज है एवं मुल्जिम विरेन्द्र उर्फ कालिया के विरूद्ध थाना उद्योग नगर पर अवैध शराब के पूर्व मे 02 प्रकरण दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button