उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक की गला रेत कर हत्या
संजय कुमार चौबीसा
कोटा.11 दिसंबर। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया। हत्या रंजिश को लेकर की गई है। मार्च 2023 में राहुल वाल्मीकि ने मुख्य आरोपी वीरेंद्र उर्फ करिया से मारपीट की थी। उस दौरान उसके सिर में चोट आई थी। पुलिस में इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में चालान भी पेश कर दिया था। इस मामले में राहुल व वीरेन्द्र के बीच तब से रंजिश थी। रविवार शाम को राहुल, वीरेंद्र से मिलने कुन्हाड़ी गया था। वहां दोनों के बीच गाली गलौज वह झगड़ा हो गया। इसके बाद सुनील और वीरेन्द्र ने मिलकर राहुल की छुरे से गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि डीसीएम इंद्रा गांधी नगर निवासी राहुल वाल्मीकि (25) की हत्या की गई है। इसी के मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों सुनील व वीरेंद्र ने राहुल की हत्या की। आरोपियों ने छुरे से राहुल की गला रेत कर नृशंस हत्या की और फरार हेा गए। उधर सूचना के बाद पुलिस की टीमों ने आरोपियों को तलाश कर राउंडअप कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनो आरोपियेां के खिलाफ कई आपराधिक रिकार्ड है।