शहीद सैनिकों के आश्रितों, वीरांगनाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग राषि दी
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 7 दिसम्बर। सषस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर एमपी मीना, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, सीलिंग दिवांषु शर्मा द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों, वीरांगनाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग राषि दी गई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके पंजाबी (से.नि.) ने बताया कि वर्ष 1949 से 7 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत में सषस्त्र सेनाओं द्वारा देष रक्षा में सीमाओं को सुरक्षित रखते हुए किये गये बलिदानों एवं पराक्रम के सम्मान में सषस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस दिन सषस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करने वाले लाल, गहरे नीले और हल्के नीले रंगों के टोकन झण्डे का प्रदर्षन कर सषस्त्र बलों के साथ एकजुटता का प्रदर्षन करते हैं। सषस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्रित की जाने वाली राषि को शहीद सैनिकांे के अश्रितों, पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग लिया जाता है।