जय बाईसा राजपूताना संस्था ने कोटा में कैंडल मार्च निकालकर गोगामेडी को दी श्रद्धांजलि
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 7 दिसम्बर से। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को गुरुवार उनके पैतृक गाँव गोगामेड़ी ले जाया गया जहाँ लाखों लोगों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। गोगामेड़ी की हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश के राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।
गुरुवार को कोटा में जय बाईसा राजपूताना संस्था की सदस्यों ने संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर सुखदेव गोगामेड़ी को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्था सचिव् हेमलता हाडा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला महामंत्री रश्मी राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेशाध्यक्ष निधि नरूका, जय बाईसा क्षत्राणी सेना संस्थापक राजेश्वरी परिहार, करणी सेना प्रदेश महामंत्री रजनी शक्तावत के साथ विभिन्न संस्थाओं की महिलाएं भी मौजूद रही।