विधायक ने अधिकारियों को दी चेतावनी, अवैध रूप सें संचालित मांस के दुकानों पर शीघ्र लगे प्रतिबंध
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 6 दिसम्बर। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा नें कहा कि शहर के मुख्य बाजारों व आवासीय क्षेत्रों में अवैधरूप सें संचालित मांस की दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर 3 दिवस में हटाने की कार्यवाही की जाये। किसी भी सूरत में थड़ी-थेलों पर अवैध मांश बिक्री को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
विधायक शर्मा बुधवार को सुभाश नगर स्थित निजी कार्यालय पर नगर निगम व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश सें विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त करने कोटा आते है जिसके कारण कोटा को शैक्षणिक नगरी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि कोटा शहर के कई धार्मिक स्थलों, घनी आबादी क्षैत्रों, मुख्य बाजारों, शिक्षण संस्थाओं के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप सें खुले में संचालित मांस की दुकानें से कोटा का नाम खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कई स्थानों पर खुले में मांस की ब्रिकी सें आम नागरिकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को 3 दिवस में खुले में मांस ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाकर अवैध रूप सें बिना अनुमति संचालित दुकानों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोटा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया गया है। इसमें अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के कारण जल स्रोत भी प्रदुषित हो रहे है। हमारी संस्कृति खुले में मांस बिक्री की नहीं रही है इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कोचिंग विद्यार्थियों एवं उनके अभिभवकों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। देशभर में कोटा की नकारात्मक छवि बनती है। उन्होंने अधिकारियों को टीम बनाकर 3 दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त महावीर सिसोदिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ॅ जगदीश सोनी, अधिशासी अभियंता ए.के. कुरैशी, आर.के. जैन , स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम एवं निगम व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।