गोगामेडी हत्याकांड- होलसेल व्यापारियों का कोटा बंद को पूर्ण समर्थन, रखे बाजार बंद
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 6 दिसम्बर। सुखदेव सिंह गोगामेडी एवं उनके सहयोगियों की जघन्य हत्या कांड के विरोध में कोटा के सभी होलसेल बाजारों को होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के नेतृत्व में बंद को पूर्ण समर्थन दिया गया।
पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ ,शिवाजी बाजार सचिव हेमंत गर्ग ,बक्सपुरी कुंड की गली सचिव शिव राठौर, रामपुरा बर्तन बाजार सचिव रवि जैन ,सुंदर धर्मशाला व्यापार संघ एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा सहित आसपास के सभी होलसेल बाजारों के अध्यक्षों की सहमति से कोटा के सभी होलसेल बाजार बंद रखे गए।
बाइट – पंकज बागड़ी, अध्यक्ष होलसेल व्यापार संघ
अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं उनके सहयोगी सभी अध्यक्षों ने व व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने इस घटना अति निंदनीय बताते हुए परिवार को उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग करी। आने वाली सरकार से विशेष निवेदन किया है कि प्रशासनिक ढांचा ऐसा हो अपराधी में भय एवं आम जन मे विश्वास पैदा हो सके। अपराध का समूल नाश होना अपनी प्राथमिकता में रखें जिससे आपराधिक तत्व हमेशा के लिए समाप्त हो सके। व्यापारी एवं आम जनप्रतिनिधि आम नागरिक सभी सुरक्षित रह कर अपना कार्य निडर होकर कर सके। आज के समय में नागरिक एवं व्यापारी सरकार से अपनी सुरक्षा चाहते हैं जिससे वह स्वतंत्र और निर्भय होकर अपने कार्य कर सके और यह जिम्मेदारी आने वाली सरकार की है। ऐसे असामाजिक तत्व एवं अपराधियों पर पर यूपी सरकार जैसी कार्यवाही होना अति आवश्यक है इसकी मांग व्यापार संघ द्वारा की गई है। व्यापारियों की थानों में उनकी शिकायत को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही गुजरे वक्त में जिन व्यापारियों के साथ रंगदारी या कोई अपराधी बड़ी घटनाएं हो चुकी है उन्हें आत्मरक्षा हेतु हथियारों के लाइसेंस भी देने की सरकार से मांग करी।