लेखराज शर्मा 6 दिसंबर 2023
श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर जोधपुर के राजपूत समाज में भी गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। यहां जोधपुर में पता स्थित राजपूत सभा भवन में समाज के लोगों ने एक बैठक कर इस घटना की निंदा की है। साथ ही सरकार से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पावटा चौराहा पर टायर जलाकर विरोध भी जताया गया। राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा और कांग्रेस के महासचिव करण सिंह ऊंचियारडा की अगुवाई में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले 2 दिन में अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर बंद करवाया जाएगा। इसके अलावा समाज के लोग सभी जातियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय की इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में खासतौर से पश्चिमी राजस्थान में राजपूत समाज में आक्रोश प्राप्त है इसको लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रतिज्ञा देते हुए पुलिस महानिदेशक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।